Mohammad Amir replies after Kaneria accuses former pacer of blackmailing PCB | Oneindia Sports

2021-05-19 36



Mohammad Aamir has been in the headlines since his sudden retirement in recent days, he raised serious questions on the Pakistani team management after retiring, There were reports that Mohammad Aamir is preparing his ground to play in the Indian Premier League, Aamir is very close to getting the citizenship of England, now former Pakistani spinner Danish Kaneria has slammed Aamir on this matter.


मोहम्मद आमिर हाल के दिनों में अचानक संन्यास लिए जाने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए है, उन्होने संन्यास लेने के बाद पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल उठा दिए थे, इसके बाद काफी बवाल हुआ था, लेकिन कुछ दिन पहले ही इस तरह की खबरें आयी थीं कि मोहम्मद आमिर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं, आमिर इंग्लैंड की नागरिकता मिलने के बहुत ही नजदीक खड़े हैं, अगर ऐसा हो जाता है, तो इंग्लैंड का नागरिक होने के नाते आईपीएल में उनके खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा, आमिर की पत्नी के पास पहले से ही इंग्लैंड की नागरिकता है, और आमिर के बच्चे इंग्लैंड में ही रह कर पढ़ाई करते हैं, अब इस मामले पर पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने आमिर को आड़े हाथ लिया था, लेकिन अब मोहम्मद आमिर ने कनेरिया के बयान पर जवाब दिया है और उनकी जमकर क्लास लगाई है।

#MohammedAmir #PCB #DanishKaneria